भद्रावती शहर की विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के चुनाव परिणाम रात देर रात 12:30 से 1:00 के बीच में घोषित किए गए।
इस चुनाव परिणाम में शेतकरी शेतमजूर सहकार पैनल के पूर्ण 8 सदस्य चुनकर आए हैं। शेतकरी खेत मजदूर सरकार पैनल के पहले से ही 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आए हैं।और बचे हुए 8 सदस्यों के लिए जो चुनाव किया गया उनमें पूरे के पूरे 8 सदस्य शेतकरी शेतमजूर सरकार पैनल के ही चुनकर आए। भद्रावती शहर की विविध कार्यकारी संस्था के चुनाव बालू धनौरकर के शेतकरी परिवर्तन पैनल के एक भी सदस्य इनमें चुनकर आए नहीं है।जबकि खुद बालू धनौरकर और आमदार प्रतिभा धनौरकर चुनाव दौरान वहां पर नजर आ रहे थे।लेकिन इस चुनाव में वे अपना पैनल के एक भी सदस्य को चुनकर लाने में सफल नहीं हो पाए। चंद्रपुर जिले के खासदार बालू धनौरकर और भद्रावती वरोरा विधानसभा क्षेत्र की आमदार प्रतिभाताई धनौरकर और भद्रावती शहर के रविंद्र शिंदे ग्रुप की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। दोनों पैनल ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी थी।लेकिन धनौरकर ग्रुप के पैनल को इस चुनाव में पूरी तरह असफलता हाथ लगी।और रविंद्र शिंदे ग्रुप के पूरे के पूरे 13 मेंबर चुनकर आए। महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 की कलम 152 (अ)अंतर्गत दाखिल अपील अर्ज पर ५ मई को निर्णय लेकर शेतकरी शेतमजूर सहकार पैनल के 5 उम्मीदवार निर्विविरोध चुनकर आए थे। जिनमें प्रेमदास आस्वले,अजीत फाड़के, भारत नगराडे,विश्वास कोंगरे, नरेश काले,का समावेश था। 673 मतदाताओं में से552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करके 8 उम्मीदवारों को चुनकर लाया।इन 8 उम्मीदवारों में सर्वसाधारण प्रतिनिधि गट से अरुण घुघुल,रोहन कुटेमाटे, गवराला, चीरादेवी, से ज्ञानेश्वर डुकरे, ढोरवासा से सतीश वरखड़े, बराझ किलोनी कोडोली से अजीत फाड़के,कुणाला, तेलवासा, चारगांव से विश्वास कोंग, चेक बराज, निंबाड़ा, सुमथाना, पिपरबोड़ी, खापरी, से नरेश काले, देउरवाड़ा से प्रेमदास आस्वले,अनुसूचित जाति जमाती गट से भारत गोसाई, भारत नगराले, इतर मागासवर्गीय गट से रामचंद्र वांधरे, विमुक्त भटक्या जाति जमाती गट से साहेबराव घोरुड़े, महिला राखीव गट से सुषमा शिंदे, मनीषा सातपुते, ऐसे तेरा उम्मीदवार चुनकर आए हैं। इन 13 उम्मीदवारों में से पांच उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन कर आए हुए हैं निर्विरोध चुन कर आए हुए हैं।
Comments
Post a Comment