यूवती ने पेश की इमानदारी की मिसाल 50,000 सोने के गहने को पहुंचाए मालकिन तक
भद्रावती
रवि बघेल
बेईमानी के सो रुपए से ज्यादा ईमानदारी का एक रुपैया है। यह कथन हम आज एक ऐसी युवती लिए कह रहे हैं जिसने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। युवती का नाम है आयुषी बेतवार और इनके कर्मों से ही इसकी इमानदारी झलकती है। बता दे कि आयुषी तारीख29 में भद्रावती स्थित मारोतराव पिपराडे सभागृह मैं अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में पहुंची थी। लेकिन वहां अचानक एक महिला का सोने का गहना उनके गले से गिर पड़ा और वहां खड़ी आयुषी ने उसे देखकर सीधा मालकिन प्रभा गाडगे के पास पहुंचाया। इस तरह एक यूवती ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर लोगों को प्रसनित किया।
Comments
Post a Comment