बंगाली कॅम्प परिसर लोगो की अंगणवाडी स्कूल की मांग
भद्रावती शहर स्थित बंगाली कैंप परिसर में बच्चों की आंगनवाड़ी स्कूल नहीं होने से वहां पर रह रहे नागरिकों को बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रावती शहर स्थित बंगाली कैंप परिसर में बाल विकास प्रकल्प द्वारा आंगनवाड़ी के लिए वहीं पर स्थित जिला परिषद स्कूल के खुले जगह में आंगनबाड़ी की बिल्डिंग करने का कार्य करना था लेकिन पिछले कई दिनों से यह कार्य नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों को और उनके माता-पिता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद भद्रावती द्वारा 2021 में इस बांधकाम के लिए ना हरकत प्रमाणपत्र भी दिया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी बाल विकास प्रकल्प द्वारा आंगनबाड़ी का बांधकाम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। और बंगाली कैंप परिसर की आंगनवाड़ी फिलहाल में हनुमान नगर में शुरू है जोकि बंगाली कैंप परिसर से बहुत ज्यादा दूरी पर है। और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बालक बहुत छोटे होते हैं उन्हें बंगाली कैंप से लेकर हनुमान नगर तक लाने ले जाने में माता-पिता को और बालकों को भी बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। इसलिए इस आंगनवाड़ी की बिल्डिंग का कार्य जल्द से जल्द करने हेतु बाल विकास प्रकल्प अधिकारी को युवा सेना उपशहर प्रमुख द्वारा निवेदन दिया गया है। और उनसे यह मांग की गई है कि बंगाली के परिसर में प्रस्तावित आंगनवाड़ी की बिल्डिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यदि उस जगह पर इन्हें इसी बात की परेशानी हो रही है उसी परिसर में दूसरी जगह देख कर आंगनबाड़ी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। ताकि वहां पर रह रहे नागरिकों को और आंगनवाड़ी में जाने वाले छोटे बच्चों को किसी बात की परेशानी ना हो। संबंधित अधिकारी द्वारा इस समस्या को जल्द से जल्द मिलाकर बंगाली ग्राम परिसर के नागरिकों को न्याय दिलाना चाहिए।
Comments
Post a Comment