दीपावली राशन जिन्नस संच का वितरण जोर-शोर से शुरू

दीपावली राशन जिन्नस संच का वितरण जोर-शोर से शुरू

 भद्रावती : शहर के भोज व झिंगुजी वार्ड के सरकारी सस्ते अनाज दुकान के धारकों को महाराष्ट्र राज्य शासन की ओर से दिये जने वाले दिवाली राशन जिन्नस संच का वितरण रविवार से भद्रावती में नायब तहसीलदार शंकर भांदककर, पार्षद नंदू पढाल, पार्षद शीतल गेडाम, विनायक येसेकर, दिलीप मांढरे, दिलीप ठेंगे के द्वारा शुरू किया गया.सबसे पहले प्राधान्य परिवार लाभार्थी पपिता तडसे,माया नागपुरे, अंत्योदय लाभार्थी संगीता दुधलकर,तुलसाबाई पढाल इन लाभार्थी को संच किट का वितरण किया गया.
इस वक्त सस्ता अनाज विक्रेता शालिनी डोंगे, शुभम डोंगे, नयन डोंगे, नितिन कामतवार उपस्थित थे. 
  राज्य सरकार ने दिवाली के अवसर पर राशन जिन्नस संच का वितरण शुरू किया है जिसमें एक किलो सूजी, चीनी, चना दाल और एक लीटर पाम तेल सिर्फ 100 रुपये में दिया जा रहा है. यह संच कुल 750 लाभार्थी को बाटा गया.

Comments